किस बीमा कंपनी ने व्हाट्सएप और यूपीआई के माध्यम से प्रीमियम भुगतान शुरू किया है ?

Which insurance company has launched premium payment through WhatsApp and UPI : टाटा एआईए बीमा कंपनी ने व्हाट्सएप और यूपीआई के माध्यम से प्रीमियम भुगतान शुरू किया है.जिसके जरिए ग्राहकों को व्हाट्सऐप पर ही यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के माध्यम से पेमेंट करने का ऑप्शन मिल जाएगा. टाटा एआईए डिजिटिल पेमेंट सिस्टम सभी तरह के आयु वर्ग के लिए काफी आसानी से पेमेंट करने की सुविधा दे रहा है.

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने ग्राहकों को व्हाट्सएप और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस या यूपीआई के माध्यम से अपने प्रीमियम का भुगतान करने की अनुमति देने के लिए एक सुविधा शुरू की है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में दावा किया कि यह उद्योग की पहली सुविधा है। बता दें कि जहां देश में लगभग 500 मिलियन व्हाट्सएप उपयोगकर्ता हैं वहीं आज 300 मिलियन से अधिक यूपीआई उपयोगकर्ता हैं

टाटा ग्रुप की कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में अपनी नेट इनकम में कई गुना इजाफा दर्ज किया है। फाइनेंशियल ईयर 2023 के दौरान इस कंपनी की नेट इनकम 506 करोड़ रुपये रही है। वहीं एक साल पहले कंपनी की इनकम केवल 71 करोड़ रुपये थी। इसी अवधि में टाटा ग्रुप की कंपनी का नया बिजनेस प्रीमियम बढ़कर 7,093 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था और इशमें फाइनेंशियल ईयर 2022 के मुकाबले 59 फीसदी का इजाफा हुआ है। फाइनेंशियल ईयर 2022 में इस कंपनी का नया बिजनेस प्रीमियम 4,455 करोड़ रुपये था। कंपनी का कहना है कि प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों की बिजनेस प्रीमियम सेंगमेंट आधारित इनकम के मामले में कंपनी तीसरे नंबर पर है।

किस बीमा कंपनी ने व्हाट्सएप और यूपीआई के माध्यम से प्रीमियम भुगतान शुरू किया है ?

ए) बजाज आलियांज
(बी) टाटा एआईए
(सी) एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस
(डी) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल

उत्तर:- (बी) टाटा एआईए –

Leave a Comment