प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से ले कर 2023 तक 10वीं बार तिरंगा फहराया और 25 योजनाओं का ऐलान किया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस ( 15 august 2023 ) पर 10वीं बार लालकिले पर तिरंगा फहराया। पिछले 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से  25 योजनाओं का ऐलान किया है। आज हम उन 25 योजनाओं के बारे जानेगे । प्रधानमंत्री ने इन योजनाओं को पूरा करने के लिए डेडलाइन भी रखी थी। 

2014 से 2023 तक कोण सी 25 योजनाएं है जो PM नरेंद्र मोदी ने लालकिले से ऐलान की है 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से ले कर 2023 तक 10वीं बार तिरंगा फहराया और 25 योजनाओं का ऐलान किया है । आज हम उन 25 योजनाओं के बारे जानेगे ।

1) साल- 2014 में तिरंगा फहराया

पहली योजना- हर घर शौचालय

कब शुरू हुई- 2 अक्टूबर 2014

स्वच्छ भारत अभियान योजना के तहत हर घर शौचालय योजना की शुरुआत की गई।  इसके तहत शौचालय निर्माण के लिए लोगों को ग्रांट राशि जारी की जाती है 

दूसरी योजना- जन धन योजना

कब शुरू हुई- 28 अगस्त 2014

देश में बैंकिंग सेवाओं से दूर रहे लाखों लोगों को इन सुविधाओं तक पहुंचाने के लिए इस योजना की घोषणा की थी।  इस योजना के जरिए उन परिवारों को एक बेसिक बैंक अकाउंट मिला, जिनके पास अब तक कोई खाता नहीं था.

तीसरी योजना- आदर्श ग्राम योजना

कब शुरू हुई- 11 अक्टूबर 2014

इस योजना का मुख्य उद्देश्य एक समझदारी वाला नजरिए अपनाते हुए चुने गए गांवों का पूरी तरह से सामाजिक-आर्थिक विकास करना है. 

स्वास्थ्य, शिक्षा, कनेक्टिविटी (संपर्क) व आजीविका जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे में सुधार करना भी शामिल है.

2) साल- 2015 में तिरंगा फहराया

तीन मुख्य घोषणाएं

पहली योजना- स्टार्टअप इंडिया

कब शुरू हुई- 16 जनवरी 2016

स्टार्टअप इंडिया योजना का उद्देश्य देश में नवाचार और स्टार्टअप के पोषण के लिए एक मजबूत इको-सिस्टम का निर्माण करना है जो स्थायी आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। इस योजना के अंतर्गत रोजगार व उद्योग के लिए फंडिंग सहायता, मार्गदर्शन और उद्योग भागीदारी के अवसर प्रदान करके भारत में स्टार्टअप को बढ़ावा देना है। स्टार्टअप इंडिया पहल शुरू करने का मतलब इसके माध्यम से बेरोजगारों के बीच रोजगार पैदा करना भी है।

दूसरी योजना- ग्राम ज्योति योजना

कब शुरू हुई- नवंबर 2014

तीसरी योजना- वन रैंक वन पेंशन

कब लागू की गई- 7 नवंबर 2015

3) साल- 2016 में तिरंगा फहराया

तीन मुख्य घोषणाएं…

पहली योजना- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

कब लागू की गई- 18 फरवरी 2016

दूसरी योजना- प्रगति प्रोजेक्ट

कब शुरू हुई- 2016

तीसरी योजना- ई नाम प्रोजेक्ट

कब शुरू हुई- 14 अप्रैल 2016

4) साल- 2017 में तिरंगा फहराया

तीन मुख्य घोषणाएं…

पहला मुद्दा- जम्मू-कश्मीर समस्या सुलझाने की घोषणा

कब शुरू हुआ- 5 अगस्त 2019

दूसरा प्रोजेक्ट- गैलेंट्री अवॉर्ड वेबसाइट

कब शुरू हुआ- 2017

तीसरी योजना- GEM (जेम) पोर्टल

कब शुरू हुई- 17 मई 2017

5) साल- 2018 में तिरंगा फहराया

तीन मुख्य घोषणाएं…

पहली योजना- आयुष्मान भारत

कब शुरू हुई- 25 सितंबर 2018

दूसरा मुद्दा- गगनयान मिशन का ऐलान

कब शुरू होगा- 2023

तीसरी योजना- ग्राम स्वराज अभियान

कब शुरू हुई- 14 अप्रैल 2018

6) साल- 2019 में तिरंगा फहराया

तीन मुख्य घोषणाएं…

पहली योजना- जल जीवन मिशन

कब शुरू हुई- 15 अगस्त 2019

दूसरी योजना- 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य

कब शुरू हुई- 2019 में

तीसरी घोषणा- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का ऐलान

पहले CDS कब बने- 31 दिसंबर 2019

7) साल- 2020 में तिरंगा फहराया

तीन मुख्य घोषणाएं…

पहली योजना- नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन

कब शुरू हुई- 15 अगस्त 2020

दूसरी योजना- न्यू एजुकेशन पॉलिसी

कब शुरू हुई- 29 जुलाई 2020

तीसरी योजना- भारतनेट प्रोजेक्ट- हर गांव इंटरनेट

कब शुरू हुई- 15 अगस्त 2020

8) साल 2021 में तिरंगा फहराया

तीन मुख्य घोषणाएं…

पहली योजना- 75 वंदे भारत ट्रेन का ऐलान

कब शुरू हुई- 15 फरवरी 2019

दूसरी योजना- नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन

कब शुरू हुई- 4 जनवरी 2023

तीसरी योजना- सैनिक स्कूलों में लड़कियों का एडमिशन

कब शुरू हुई- 2021

9) साल 2022 में तिरंगा फहराया

मुख्य घोषणा…

गुलामी से मुक्ति का प्रण

10) 2023 को नई संसद का इनॉगरेशन हुआ

मोदी ने देशवासियों को 3 गारंटी भी दीं। पहली- 5 साल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा। दूसरी- शहरों में किराए के मकानों में रहने वालों को बैंक लोन में रियायत मिलेगी। तीसरी- देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। 17 सितंबर को विश्वकर्मा योजना शुरू करने का ऐलान किया।

Leave a Comment