Sarkari Naukri Update CET Exam : केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए अगले साल कॉमन एलिजिबिलटी टेस्ट

Common eligibility test next year for recruitment to central government jobs : Sarkari Naukri Update CET Exam : केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए अगले साल कॉमन एलिजिबिलटी टेस्ट

केंद्र सरकार की नौकरियों में Job के लिए अगले साल Next Year कॉमन एलिजिबिलटी टेस्ट (CET) कराया जाएगा। वर्ष 2023 की शुरुआत में होने वाले इस परीक्षा में उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग कर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) अगले साल से केंद्र के ग्रुप B और C के पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) भर्ती परीक्षाएं शुरू करेगा। शुरुआत मई-जून में ग्रेजुएट लेवल के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) से हो सकती हैं।

Candidates को बार बार परीक्षा के बोझ से बचाने के लिए center Gov Exam केन्द्र सरकार की पहल पर अब कर्मचारी चयन आयोग SSC पहली बार Common Eligibility Test (CET) करायगा। SSC की ओर से (CET) Graduation Level कराने की तैयारी शुरु start हो गई है। फरवरी 2023 मे इसकी Exam होगे। (CET) पास करने वाले Student (SSC, Bank, Railway) की ओर से होने वाली परीक्षाओ मे सीधे दूसरे चरण की परीक्षा मे शामिल होगे।

CET स्कोर के आधार पर केंद्र, राज्य सरकारें, सार्वजनिक उद्यम और निजी क्षेत्र भी भर्तियां कर सकेंगे। CET स्कोर 3 साल के लिए वैध होगा। हर साल दो बार परीक्षा होगी।

सिलेबस, फीस पर एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट तैयार
यह परीक्षाएं अभी तक SSC सर्विस सलेक्शन कमीशन, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड और IBPS इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन जैसी अलग-अलग एजेंसियों के जरिए होती हैं। NRA के सूत्रों के मुताबिक, CET के सिलेबस, एग्जाम स्कीम, फीस, नॉर्मलाइजेशन के बारे में विशेषज्ञ परामर्श कमेटी की रिपोर्ट तैयार हो चुकी है।

Leave a Comment