RPSC Exam Update : RPSC RAS exam में ओएमआर शीट में 5 वां विकल्प भी दिया जाएगा

RPSC Exam Update : 5th option will also be given in the OMR sheet in RPSC RAS ​​exam.

RPSC ने नेक्स्ट आने वाली परीक्षाओं में 5 ऑप्शन को लेकर अपडेट जारी किया है। जिसमें आयोग की ओर से कहा गया है कि इस साल होने वाली 5 परीक्षाओं के पेपर नए पैटर्न पर आधारित होंगे। अगर कोई स्टूडेंट राजस्थान राज्य की भर्ती परीक्षाओं में प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर 5वां विकल्प भरना होगा. अब 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प का चयन नहीं करने पर अयोग्य माना जाएगा. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वस्तुनिष्ठ भर्ती परीक्षाओं में अब प्रश्न-पत्र व ओएमआर शीट में 5 वां विकल्प भी दिया जाएगा. यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो उसे पांचवे विकल्प का चयन करना होगा.

आरपीएससी ने नोटिस जारी कर कहा कि आने वाली एग्जाम जैसे कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य, राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (आरएएस), कनिष्ठ विधि अधिकारी, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में खोज एवं उत्खनन अधिकारी तथा संग्रहाध्यक्ष और भूल जल विभाग में सहायक अभियंता (यांत्रिकी) भर्ती परीक्षाओं में पांचवां विकल्प दिखाई देगा। आयोग ने इन भर्तियों के नोटिफिकेटशन जून, जुलाई और अगस्त में जारी किए थे। अब आयोग ने शुद्धि पत्र जारी कर कहा है कि इन भर्ती परीक्षाओं के ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम की ओएमआर शीट में 5वां विकल्प दिया जाएगा।

आगामी दिनों में यह होंगे एग्जाम

असिस्टेंट कॉलेज प्रोफेसर: 1913 पदों के लिए होने वाला ये एग्जाम अक्टूबर में प्रस्तावित है। आवेदन की लास्ट डेट 31 जुलाई थी। करीब दो लाख अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया।
RAS परीक्षा: 905 पदों के लिए ये एग्जाम 1 अक्टूबर को होगा। एग्जाम के लिए 7 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
जूनियर लीगल ऑफिसर: 140 पदों के लिए ये एग्जाम 4 एवं 5 नवंबर 2023 को किया जाना प्रस्तावित है। पूर्व में इस परीक्षा का आयोजन 28 व 29 अक्टूबर 2023 को किया जाना प्रस्तावित किया गया था।
खोज एवं उत्खनन अधिकारी और संग्रहाध्यक्ष: खोज एवं उत्खनन अधिकारी के 1 तथा संग्रहाध्यक्ष के 9 पदों के लिए ये एग्जाम नवम्बर में प्रस्तावित है। आवेदन की लास्ट डेट 25 अगस्त है।
भू जल विभाग की सहायक अभियंता (यांत्रिकी): भू-जल विभाग में सहायक अभियंता-यांत्रिक के 12 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर 2023 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे।

Leave a Comment